देहरादून: बजट सत्र में बजट पेश करने के साथ गैरसैण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने को कांग्रेस ने मात्र एक राजनैतिक शिगूफा करार दिया है। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने मुख्यमंत्री की इस घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रस ने वर्ष 2012 में ही गैरसैण में साल में विधानसभा का एक सत्र आयोजित करने के निर्णय के साथ ही गैरसैण को ग्रीष्मकालीन राजधानी न केवल घोषित किया बल्कि वहां विधानभवन,सचिवालय व अन्य अवस्थापना के विकास कार्य भी शुरु किये । श्री धस्माना ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार के आने के बाद गैरसैण में कोई भी नया कार्य शुरू नहीं किया और आज वहां हालात ये हैं कि जो कर्मचारी वहां सत्र की ड्यूटी में गए हुए हैं उनके रहने खाने पीने तक कि व्यवस्था नहीं है और मुख्यमंत्री ग्रीष्मकालीन राजधानी की घोषणा कर रहे हैं जो कि हास्यास्पद है।
उत्तराखंड ग्रीष्मकालीन राजधानी केवल एक शिगूफा
ग्रीष्मकालीन राजधानी केवल एक शिगूफा
तीन साल में क्या अवस्थापना विकास किया बताए सरकार- धस्माना